Saturday, 13 July 2013

श्री गुरपाल जी को उनकी ईमानदारी के लिए सलाम



आज के जमाने मे जब हर तरफ बेईमानी का बोलबाला है लोग कुछ पैसो के पीछे अपना ईमान भुला  देते है वहाँ बहुत ऐसे भी है जो की अपनी ईमानदारी की वजह से अपना अलग जगह बना लेते है हमारे दोस्त है श्री गुरपाल जी उन्हे उनके एक जानकार क्लाइंट ने एक बेग गिफ्ट दिया था उन्होने उस बेग को उपयोग मे ना ला कर घर मे रख दिया थोड़े समय के बाद श्री गुरपाल ने बेग उपयोग करना आरंभ किया तो चेक करने पर उसमे से लगभग 80000 रुपये निकले जो की उन्होने उसके असली मलिक को वापस कर दिए मैं चाहूँगा के सब कंप्यूटर यूनियन के सदस्य श्री गुरपाल को उनकी ईमानदारी के लिए अभिनंदन करे और ईश्वर से प्राथना है के  श्री   गुरपाल अपने जीवन मे बहुत उँचा मुकाम हासिल करें 

No comments:

Post a Comment