Friday 20 December 2013

Protest from Jar Sri Ganganagar


सूद के खिलाफ पत्रकारों का धरना कल

श्रीगंगानगर। जनसम्पर्क अधिकारी सतीश सूद की कारगुजारियों की जांच और उन्हें तत्काल निलम्बित करने की मांग को लेकर पत्रकार समुदाय की ओर से कल शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। इसके लिए पत्रकारों ने जिला प्रशासन को दो दिन पहले अल्टीमेटम दिया था। 
राजस्थान पत्रकार संघ (जार), श्रमजीवी पत्रकार संघ, राजस्थान साप्ताहिक एवं पाक्षिक समाचार पत्र महासंघ और इलैक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन की ओर से जनसम्पर्क अधिकारी सतीश सूद के खिलाफ लगातार आन्दोलन किया जा रहा है। पत्रकार संगठनों की मांग है कि गंगानगर में पदस्थापन के दौरान सूद की ओर से किए गए घोटालों, सरकारी विभागों को पत्रकारों के खिलाफ भेजी गई झूठी शिकायतों, राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता और अन्य कारगुजारियों की उच्च स्तरीय जांच करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए। श्री सूद अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निरन्तर पत्रकारों को धमकियां दे रहे हैं, जिससे पत्रकारों में तीव्र आक्रोश है। बार-बार जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके विरोध में संगठित पत्रकार समुदाय कल कलक्ट्रेट पर धरना देगा। सभी पत्रकारों से धरने में पहुंचकर सतीश सूद की कारगुजारियों के खिलाफ आवाज बुलन्द करने का आह्वान किया गया है।




Source :- https://www.facebook.com/pages/JAR-Sriganganagar/699537116730041

No comments:

Post a Comment